Search
Close this search box.

गाजीपुर में 12 अक्टूबर को रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा का होगा भव्य स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। रेजांगला शहीदों की पवित्र रज कलश यात्रा का गाजीपुर जिले में रविवार 12 अक्टूबर को भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में श्रद्धा और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, यात्रा का पहला पड़ाव टोल प्लाजा सिधौना पर होगा, जहाँ दोपहर 1 बजे स्वर्गीय दादा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद यात्रा ग्रामसभा धरवा (नन्दगंज) पहुँचेगी, जहाँ दोपहर 2 बजे कारगिल शहीद शेषनाथ यादव की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी और शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

यात्रा इसके पश्चात मटेहु और मरदह ब्लॉक पहुँचेगी, जहाँ शाम 4 बजे विदाई समारोह और जलपान का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रज कलश यात्रा को जनपद मऊ के लिए रवाना किया जाएगा।

इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सभी जाति और वर्गों के लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर पहुँचकर कलश का दर्शन करें और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि इस यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता संतोष यादव, सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव, बसपा नेता अजय करैला, सपा नेता रमेश यादव, रामयश यादव, रामज्ञान यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवी शामिल होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें