गाजीपुर: HOLY CROSS ENGLISH SCHOOL में रिजल्ट वितरण कार्यक्रम संपन्न

गाजीपुर: देवकली विकास खंड अंतर्गत सरवरनगर स्थित HOLY CROSS ENGLISH SCHOOL में बच्चों को रिजल्ट वितरण किया गया।

विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेमेंटो पुरस्कार के रूप में वितरण किया गया। विद्यालय प्रबंधक की मानें तो इस विद्यालय में मेधावी छात्रों के लिए 100% छात्रवृत्ति दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का शत प्रतिशत शुल्क माफ होता है। नवोदय विद्यालय, मिलिट्री, सैनिक और सी. एच. एस स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

प्रधानाचार्य सुखबिंदर कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे विद्यालय में अवार्ड सेरेमनी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बच्चों के एक वर्ष का परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षको के साथ साथ अभिभावकों का भी काफी सहयोग रहता है।

बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है तथा बच्चों को एआई का भी शिक्षा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों का नंबर देखकर निर्णय न लें, उसकी काबिलियत को देखते हुए रूझान देखकर फालो करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *