Search
Close this search box.

मोकामा केस में खुलासा: दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत फेफड़ा फटने (Lung Rupture) और सीने की कई पसलियां टूटने (Rib Fracture) की वजह से हुई। ये चोटें इतनी गंभीर थीं कि अंदरूनी रक्तस्राव (Internal Bleeding) हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दुलारचंद यादव के सीने पर जोरदार प्रहार या भारी दबाव पड़ा था, जिससे पसलियां टूट गईं और फेफड़े को गंभीर चोट पहुंची।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शरीर पर कई जगह गहरे घाव और खून जमने के निशान पाए गए हैं।

  • फेफड़े फटे हुए मिले,
  • छाती की कई पसलियां टूटी हुई थीं (खासकर दाहिनी ओर),
  • रीढ़ की हड्डी के पास चोटों के निशान थे,
  • सिर, घुटने, टखने और पीठ पर गहरे जख्म मिले।

इसके अलावा रिपोर्ट में दाहिने पैर के पास गोली लगने के निशान (Firearm Injury) का भी जिक्र है। कई हिस्सों पर घर्षण (Abrasion) और फटे हुए घाव (Lacerated Wounds) भी पाए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें