सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 गजराज नगर में वर्षों से बंद पड़ा आरओ प्लांट आखिरकार बुधवार (10 सितम्बर 2025) से पुनः शुरू हो गया। कांशीराम आवास के पास ओबरा तापीय परियोजना द्वारा सीएसआर योजना के तहत निर्मित इस आरओ प्लांट से अब स्थानीय निवासियों व राहगीरों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।
आरओ प्लांट भवन और मशीनरी कई वर्ष पहले स्थापित की गई थी, लेकिन विद्युत कनेक्शन विच्छेदन और तकनीकी समस्याओं के कारण यह संचालित नहीं हो पा रहा था। लंबे समय तक बंद रहने के बाद यह केवल ढांचा बनकर रह गया था।
“सेवा ही संकल्प” सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता राकेश केशरी ने जनहित की समस्या को उठाते हुए तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक आर.के. अग्रवाल को पत्र लिखकर आरओ संचालन की मांग की थी। इस पर महाप्रबंधक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 21 अगस्त को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद विद्युत कनेक्शन बहाल किया गया और अन्य तकनीकी दिक्कतों का समाधान कर 10 सितम्बर को प्लांट चालू कर दिया गया।
इस अवसर पर राकेश केशरी ने कहा, “मैं तापीय परियोजना के प्रबंधक आर.के. अग्रवाल जी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेकर निदान कराया। साथ ही पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस मुद्दे को समाचार पत्रों में जगह दी।”
आरओ प्लांट शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार जताया। मौके पर मनीष विश्वकर्मा, संदीप सिंह, श्रीराम, सतेंद्र पाल, सुभाष, लक्ष्मण, बाबूलाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।