वाराणसी। एसीपी कैंट के नेतृत्व में कैंट पुलिस ने भोजूबीर अर्दली बाजार इलाके में सड़क सुरक्षा और अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य व्यस्ततम चौराहों और तिराहों पर सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

अभियान के दौरान सड़क पर अनियंत्रित पार्किंग करने वाले और विधायक के पास वाले लोगो लगे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। वाहन चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दर्जनों वाहनों का चालान किया गया। दो वाहनों में ऐसे चालकों से पूछताछ की गई जिन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, जिसके बाद उन वाहनों को टीपी लाइन भेजकर सीज कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त, अर्दली बाजार, महावीर मंदिर, इनफिनिटिव हॉस्पिटल और विजय मेडिकल स्टोर के सामने सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को चालान कर उनके मालिकों को वाहन पार्किंग में खड़े करने की सख्त हिदायत दी गई। नर्सिंग होम के प्रबंधकों को बुलाकर व्यक्तिगत हिदायत दी गई कि भविष्य में सड़क पर वाहनों से अतिक्रमण किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।