मीरजापुर: विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्रों) की पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन और संयुक्त निरीक्षण के निर्देश
मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को मंडल के जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी सिटी सोनभद्र, और क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन मीरजापुर को निर्देशित किया कि वे प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर संयुक्त निरीक्षण कराएं।
‘राह वीर योजना’ व ‘सोलेशियम स्कीम’ का प्रचार-प्रसार
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. सिंह को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुँचाने वाले सहायकों की पहचान कर उन्हें भारत सरकार की ‘राह वीर योजना’ के तहत ₹25,000 का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए।
मंडलायुक्त ने बताया कि अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में मृतक या घायल व्यक्ति के परिवारजन ‘सोलेशियम स्कीम’ के तहत ₹2 लाख तक की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा। उन्होंने इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि अधिकतम पीड़ित परिवार लाभान्वित हो सकें।
स्कूल वाहनों की फिटनेस व परमिट पर सख्ती
शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि जिन स्कूल वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है अथवा जिनके पास स्कूल परमिट नहीं है, उन्हें तत्काल स्कूल प्रबंधन/प्रधानाचार्य के माध्यम से अपडेट कराया जाए, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डिटेंशन यार्ड व वाहन डेटा संकलन पर विशेष ध्यान
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर डिटेंशन यार्ड की स्थापना हेतु भूमि प्राप्त करें।
इसके अलावा, परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार, सभी जनपदों में टैंपो, टैक्सी और ई-रिक्शा में चालक/मालिक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार संख्या उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) उदयबीर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ल, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. सिंह, सभी संबंधित जिलों के सहायक परिवहन अधिकारी, मुख्य अभियंता (PWD), NHAI, शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, तथा उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।