रोहनिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के सौजन्य से वाराणसी जनपद के आध्यात्मिक परिपथ अंतर्गत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा स्थित कर्मदेश्वर मंदिर परिसर में तालाब के सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।

पंचकोशी मार्ग के प्रथम पड़ाव कर्मदेश्वर तालाब के सर्वांगीण विकास कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन-पूजन के साथ किया।
विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा 486.70 लाख रुपये की लागत से तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसमें तालाब के चारों ओर पाथवे, जल निकासी हेतु सीवर की व्यवस्था, लाइटिंग, बैठने की सुविधा, स्टोन वॉल और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं।
विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि इस सुंदरीकरण से पंचकोशी यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू, सुधीर वर्मा राजू, मिलन मौर्य, अजीत पटेल, सियाराम पटेल, राजकुमार वर्मा, श्यामबली पटेल, विनोद पटेल, कमलेश पाल, गोविंद दास गुप्ता, पार्षद श्याम भूषण सिंह, गोपाल नारायण सिंह, चंद्रशेखर, अजय विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।