Search
Close this search box.

वाराणसी: दराज में रखे रुपए और जेवरात चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 4.50 लाख के आभूषण और नगदी बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: थाना सिगरा क्षेत्र में दराज से नगदी और लाखों के आभूषण चोरी करने वाले अभियुक्त को सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिवम उपाध्याय पुत्र अज्ञात निवासी नारायणपुर, मिर्जापुर से पुलिस ने करीब 4.50 लाख रुपये के आभूषण और ₹1,15,720 नगद बरामद किए हैं।

घटना 28 मई 2025 की है जब पीड़ित के घर डुप्लीकेट चाभी से प्रवेश कर चोरी की गई थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा 12 जून को सिगरा थाने में तहरीर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी काशी गौरव वंशवाल व एडीसीपी सर्वणन टी. के निर्देशन तथा एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस तकनीक की मदद से पूर्व में पीड़ित के यहां कार्य कर चुके शिवम उपाध्याय को चिन्हित किया और उसे वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले पीड़ित की साड़ी की दुकान पर काम करता था और उसी दौरान घर की गतिविधियों का निरीक्षण किया करता था। आरोपी ने 28 मई को मौका पाकर पीड़ित के घर से बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, एक सोने की सिकड़ी, एक हाथ का ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी, और ₹1,75,000 नकद चुरा लिए।

चोरी के बाद वह मिर्जापुर भाग गया और वहां मोटरसाइकिल की सीट के नीचे चुराए गए गहनों और नगदी को कपड़े के झोले में छिपा कर रखता रहा। कुछ नगदी उसने खर्च भी की। आरोपी दोबारा वाराणसी लौटकर सामान बेचने की फिराक में था, लेकिन एनईआर पार्क के पास पुलिस ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विकल शांडिल्य, पुष्कर दूबे, चौकी इंचार्ज रोहित तिवारी, सत्यदेव गुप्ता, कांस्टेबल- नीरज मौर्य, बीरेंद्र यादव, अखिलेश कुमार गिरि, प्रशांत तिवारी

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें