Search
Close this search box.

रूस भारत को कर सकता है Yenisei रडार सिस्टम की पेशकश, S-400 की ताकत बढ़ेगी कई गुना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली। रूस भारत को अपने अत्याधुनिक 98L6E ‘Yenisei’ AESA मल्टी-मोड फायर-कंट्रोल रडार सिस्टम की पेशकश कर सकता है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस रडार सिस्टम को भारतीय वायुसेना के पहले से मौजूद S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे भारत की वायु रक्षा क्षमता में बड़ा इजाफा होगा।

सूत्रों का कहना है कि Yenisei रडार खासतौर पर आधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट्स को ट्रैक करने में सक्षम है। इनमें अमेरिकी F-35 लाइटनिंग-II, चीन का J-20 फाइटर जेट और J-35A स्टील्थ फाइटर जेट शामिल हैं। यदि यह रडार S-400 सिस्टम के साथ जोड़ा जाता है, तो भारत के लिए दुनिया के सबसे एडवांस स्टील्थ फाइटर जेट्स को भी मार गिराना संभव हो सकेगा।

यह प्रस्ताव भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि चीन के पास पहले से दो तरह के स्टील्थ फाइटर जेट मौजूद हैं और इनमें से J-35A को पाकिस्तान भविष्य में हासिल कर सकता है। ऐसे में भारत की वायु सुरक्षा को और मजबूत करना रणनीतिक रूप से बेहद अहम हो जाता है।

Yenisei रडार की खासियत इसकी लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटरमेज़र्स (ECCM) क्षमता है। इससे भारत की मौजूदा S-400 रेजीमेंट्स की ऑपरेशनल क्षमता कई गुना बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत दुनिया पहले ही देख चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने करीब 314 किलोमीटर की दूरी से पाकिस्तान के AWACS विमान को मार गिराकर इसकी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया था। ऐसे में Yenisei रडार का शामिल होना भारत की वायु रक्षा को और अधिक अभेद्य बना सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें