भीलवाड़ा। आस्था और कला का अनोखा संगम देखने को मिला है, जहां भीलवाड़ा जिले के एक ज्वेलर ने सांवरिया सेठ के लिए चांदी का आधार कार्ड तैयार किया है। यह विशेष कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले वास्तविक आधार कार्ड की तर्ज पर बनाया गया है, जिसे शुद्ध चांदी से निर्मित किया गया है।
करीब 60 ग्राम शुद्ध चांदी से तैयार इस आधार कार्ड पर अत्यंत बारीक नक्काशी की गई है। कार्ड में सांवरिया सेठ की जन्म तिथि के साथ राजचिह्न भी अंकित किया गया है, जिससे यह और भी विशिष्ट बन गया है। ज्वेलर द्वारा तैयार किया गया यह कार्ड आस्था के साथ-साथ शिल्प कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।
श्रद्धालुओं के बीच यह चांदी का आधार कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे भक्ति व परंपरा से जुड़ा एक अनोखा प्रतीक मान रहे हैं।









