दुःखद: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गयी। सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में PG कर रहे थे। इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। यह सभी लखनऊ से वापस लौट रहे थे। तड़के 3 बजे के करीब बीच तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई।
स्कार्पियो आगरा लेन में आ गई, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे। सभी की पहचान हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक, सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली। शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। स्कार्पियो का नंबर 80 HB 0703 है। जबकि जिस ट्रक की चपेट में आए उसका नंबर RJ 09 CD 3455 है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।