मध्य प्रदेश: राम मंदिर निर्माण के नाम पर करोड़ों की ठगी के एक बड़े मामले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से रीना रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है। रीना खुद को ‘साध्वी लक्ष्मीदास’ के नाम से प्रचारित करती थी और धार्मिक आयोजनों व प्रवचनों के माध्यम से लोगों को विश्वास में लेकर उनसे करीब 90 लाख रुपये जमा करवा लिए थे।
रीना की गिरफ्तारी नर्मदापुरम जिले के चांदपुर गांव से हुई, जहां वह कुछ समय से रह रही थी। पुलिस के अनुसार, उसने राम मंदिर निर्माण में दान के नाम पर यह रकम जुटाई थी, लेकिन इसका कोई हिसाब न देने और रकम को निजी इस्तेमाल में लाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
कैसे सामने आया मामला?
सूत्रों के अनुसार, रीना रघुवंशी ने खुद को एक धार्मिक संस्था की प्रतिनिधि बताते हुए कई श्रद्धालुओं और सामाजिक लोगों से चंदा और सहयोग राशि ली। जब लंबे समय तक राम मंदिर से संबंधित कोई प्रगति नहीं दिखाई दी और खातों में पारदर्शिता नहीं रही, तो कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने उसे धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस ठगी में और कोई व्यक्ति या संगठन शामिल था।
श्रद्धालुओं में रोष
घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। श्रद्धालुओं का कहना है कि “धार्मिक विश्वास का इस तरह दुरुपयोग बेहद निंदनीय है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।