वाराणसी: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चल रहे संरक्षा अभियान के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में भारतेंदु सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न रेलखंडों से आए रेल पथ पर्यवेक्षक, ट्रॉलीमैन और मोटर ट्रॉलीमैन उपस्थित रहे।

संरक्षा से जुड़ी सावधानियों को अपनाने की अपील
सेमिनार को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “रेल संरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। जब तक रेलकर्मी स्वयं सुरक्षित नहीं रहेंगे, तब तक वे ट्रैक, पुल और संरचनाओं की निगरानी सही ढंग से नहीं कर सकते।”
उन्होंने ट्रॉली संचालन के दौरान मोबाइल फोन से बचने, ट्रॉली को ओवरलोड न करने और गेट या नजदीकी स्टेशन से गाड़ियों की सही जानकारी लेने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि ट्रॉली संचालन में सभी सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है।
सुरक्षात्मक उपकरणों का सही उपयोग जरूरी
सेमिनार में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह ने कहा कि सभी ट्रॉलीमैन को सुरक्षात्मक कपड़े पहनने चाहिए, ट्रॉली को नियमित रूप से साफ रखें और उसे निर्धारित स्थान पर ही स्टोर करें। उन्होंने ट्रॉली को धीमी गति से चलाने और सतर्क रहने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, तथा अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक और रेलकर्मी भी उपस्थित रहे।
सेमिनार का संचालन और समापन
इस सेमिनार का संचालन सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल द्वारा दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।