गाजीपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्ती का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। गाजीपुर जिले की बरेसर पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर गुड्डु उर्फ नेऊर उर्फ सुभाष (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाराचवर का निवासी है और उस पर गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
बरेसर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किसान इंटर कॉलेज, जवाहरनगर के पास से उसे दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, नेऊर लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
बरेसर पुलिस ने अभियुक्त को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।