सैदपुर : जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत नाजुक

गाज़ीपुर : प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. सैदपुर थाना क्षेत्र के राजनपुर गांव में मंगलवार की सुबह शौच करने जा रहे 24 वर्षीय अजीत यादव पर इसी थाना क्षेत्र के एक युवक ने गोली चला दी। इसके बाद वह भाग निकला। गोली लगने के बाद अजीत यादव चिल्लाने लगा तो पहुंचे परिजन उसे सैदपुर सीएचसी ले गए। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार अजीत यादव पुत्र स्वर्गीय हीरालाल यादव निवासी ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर अपने घर से दो सौ मीटर दूर गांगी नदी के तरफ शौच करने जा रहा था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद 22 वर्षीय मनोज यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम खिदिरपुर बोझवा थाना सैदपुर ने अजीत पर तमंचे से वार कर दिया। आरोपी मनोज यादव मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर अजीत के परिजन पुलिस को सूचना देते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

जमीन को लेकर था विवाद

वहीं अजीत के परिजनों का कहना है कि मनोज यादव के साथ घटना में सुदामा यादव पुत्र स्वर्गीय राम हरख यादव, अजीत यादव पुत्र स्वर्गीय मग्गू यादव समेत अन्य आरोपी शामिल थे। सुदामा यादव और घायल अजीत यादव आपस में पट्टीदार हैं। सुदामा ने एक माह पूर्व अपनी लगभग तीन बिस्वा जमीन गांव के ही अंगद यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव को बेची थी। बेची गई जमीन को घेरते समय घायल अजीत यादव अधिक जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाता था। जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आरोपी मनोज यादव व घायल अजीत यादव आपस में मित्र रहे हैं। पूर्व में कर्नाटक में एक साथ ट्रक चलाने का काम भी कर चुके हैं। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

See also  बरेका में 62वें नागरिक सुरक्षा दिवस पर राहत एवं बचाव कार्यों व नागरिक सुरक्षा वार्षिक दिवस का भव्य आयोजन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *