बलिया: कश्मीर हाफ मैराथन में रसड़ा की संध्या व नेहा ने बढ़ाया जनपद का मान

Ujala Sanchar

बलिया: कश्मीर इंटरनेशनल हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। जिसमें भारत सहित अन्य कई देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं रसड़ा तहसील क्षेत्र के दो होनहार धाविका संध्या यादव गौरा व नेहा यादव ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बलिया का नाम प्रतियोगिता में दर्ज कराया।

बुधवार को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रसड़ा लौटने पर संध्या यादव व नेहा यादव का ग्रामवासियों ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में इन धाविकाओं के मुख्य प्रशिक्षक मुकेश यादव व मेंटर कोच नौशाद आलम भी मौजूद रहे। संध्या यादव व नेहा यादव ने जिला, प्रदेश व राष्ट्र स्तर की अनेक दौड़ प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करके कई एवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। कश्मीर हाफ मैराथन में प्रतिभाग कर रसड़ा लौटी धाविका संध्या, नेहा तथा प्रशिक्षक।

Spread the love

Leave a Comment