Search
Close this search box.

सारनाथ में धम्म चक्र पूजा के दौरान बरेका द्वारा आयोजित संघ दान कार्यक्रम संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। सारनाथ में आयोजित धम्म चक्र पूजा के अंतर्गत रविवार 18 जनवरी 2026 को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका – डी.जल.डब्ल्यू) द्वारा संघ दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं उपासकों ने सहभागिता की।

संघ दान कार्यक्रम में बरेका की ओर से सपत्नीक सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसे सभी ने पुण्य लाभ का क्षण बताया। कार्यक्रम के दौरान बौद्ध संघ को दान अर्पित कर धर्म, करुणा और मानवता के मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।

टीम डॉ. अंबेडकर मिशन एवं संघरत्न मेमोरियल ट्रस्ट, वाराणसी की ओर से संघ दान में सहयोग करने वाले समस्त उपासकों, सहयोगियों एवं दानदाताओं के प्रति दिल की गहराइयों से आभार एवं साधुवाद प्रकट किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता और बौद्ध मूल्यों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें