चंदौली: डीडीयू नगर स्थित द गुरुकुलम स्कूल में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, समन्वयक मृदुला राय और सविता दास द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन और देश की एकता में उनके योगदान पर भाषण, कविता-पाठ, समूहगान और नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ निश्चय और अटूट इच्छाशक्ति से भारत की 562 रियासतों को एकसूत्र में बांधकर सच्चे अर्थों में भारत माता को एक देह प्रदान की। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी (Run for Unity)’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
नृत्य कला विभाग के आशुतोष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि मृदुला राय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठा और छात्रों के चेहरों पर देशभक्ति और गर्व की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
ब्यूरोचीफ: संजय शर्मा







