गाजीपुर: करंडा ब्लॉक के चोचकपुर स्थित हिंदुस्तान मैरेज हाल में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ.प्र. सरकार श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने शिरकत की।
मंत्री जी का स्वागत भाजपा अ. मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य करंडा शैलेष राम द्वारा बुके, अंगवस्त्र और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री जी ने कहा कि “सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँच रहा है और इसी दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”
इस अवसर पर शैलेष राम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ स्थली का निर्माण कराया गया है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने की, जबकि संचालन पुनवासी राम एवं मनोज राम ने किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।