गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जान किड्स चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक संजय यादव (35 वर्ष) की ट्यूबवेल पर करंट लगने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे संजय यादव अपने घर के ट्यूबवेल पर किसी कार्य से गए थे। इस दौरान अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

संजय यादव अपने मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में खास पहचान रखते थे। वे जफरपुर स्थित स्कूल के प्रबंधक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले, स्कूल स्टाफ और क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि समाज ने एक जिम्मेदार और ऊर्जावान युवा को खो दिया।
रिपोर्ट – उमेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।