गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे वैन में सवार 9 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यह हादसा सुबह करीब 9 बजे मरदह थाना क्षेत्र के पड़िता गांव में हुआ। डालम्मिन स्कूल, मऊ की वैन बच्चों को लेने जा रही थी। गांव के वार्ड नंबर 7 स्थित काली माता मंदिर के पास अचानक एक मवेशी सामने आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में चालक जितेंद्र ने वैन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे करीब तीन फीट गहरी खाई में पलट गया।
वैन पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक भी मौके पर और अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए गए और अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गए।
मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









