मंगल ग्रह पर जीवन के तगड़े संकेत: NASA की लेटेस्ट रिसर्च से बड़ा खुलासा
मंगल ग्रह विज्ञान और तकनीकी के विकास के साथ-साथ मनुष्य ने भी हमेशा से ब्रह्मांड में जीवन की खोज की है खास करके मंगल ग्रह को लेकर के जितने भी वैज्ञानिक है उनकी इसमें रुचि बड़ी है क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे करीबी ग्रह में से एक ग्रह है हालांकि कुछ समय पहले NASA ने जेट प्रोपल्शन लैबोरेट्री के वैज्ञानिक ने एक नई रिसर्च को सामने लाया है जिसमें की बताया गया है की मंगल ग्रह के जरिए से अक्षांश क्षेत्र में जीवन के लिए संभावना मौजूद हो सकती है इस रिचार्ज में या खुलासा हुआ है कि वहां की जो बर्फ है उसके नीचे प्रकाश संश्लेषण के लिए उपयुक्त परिस्थितियां हो सकती हैं।
इस खोज से यह संकेत मिलता है कि मंगल ग्रह पर जीवन के संभावित संकेत मिल सकते हैं। खुल्लर के अनुसार मंगल की बर्फ सूर्य के हानिकारक रेडिएशन से बचाव कर सकती है, और यह वहां जीवन को पनपने के लिए आवश्यक प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को भी सहारा दे ...