मुजफ्फरनगर: जनपद में तैनात उपजिलाधिकारी (SDM) निकिता शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब यूपी सरकार में मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) नेता अनिल कुमार ने उन पर गंभीर आरोप लगाए।

मंत्री अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि निकिता शर्मा भ्रष्टाचार में लिप्त थीं, उन्होंने दुर्व्यवहार किया, और इलाके के बिल्डर्स के साथ मिलकर अवैध प्लॉटिंग को बढ़ावा दिया। मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे शिकायत की थी।
मुख्य आरोप
- अवैध प्लॉटिंग में शामिल होना
- बिल्डर्स के साथ सांठगांठ
- भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग
- आम जनता के साथ दुर्व्यवहार
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय से संज्ञान लिए जाने के बाद, जिलाधिकारी (DM) ने तत्काल प्रभाव से SDM निकिता शर्मा को हटाने का आदेश जारी कर दिया। उनके स्थान पर फिलहाल किसी नए अधिकारी की तैनाती की घोषणा नहीं हुई है।
जांच के संकेत
हालांकि अब तक कोई आधिकारिक जांच समिति की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच कराई जा सकती है, और अगर आरोप साबित होते हैं, तो आगे की कार्रवाई भी तय है।









