Search
Close this search box.

बलिया: जेएनसीयू में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संगोष्ठी व मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के अटल प्रशासनिक भवन में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा कुलसचिव एस. एल. पाल के निर्देशन में संपन्न हुआ।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला है। भारत में प्रत्येक नागरिक को समान मताधिकार प्राप्त है और राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढ़ी है, जिसका परिणाम है कि पिछले वर्षों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है।

कुलसचिव एस. एल. पाल ने अपने संबोधन में बताया कि विश्वविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया गया है, जो विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान करना और मतदान के लिए प्रेरित करना, दोनों ही प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, और इसी उद्देश्य से यह क्लब सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

संगोष्ठी के उपरांत कुलपति ने उपस्थित समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को मतदान शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. छबिलाल एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. छबिलाल ने तथा संचालन डॉ. विनीत सिंह ने किया।

कार्यक्रम में प्रो. साहब दुबे, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. नीलमणि त्रिपाठी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. लाल विजय सिंह सहित विश्वविद्यालय एवं परिसरों के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संजय सिंह- रिपोर्टर, बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें