वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा स्थित शाह के पंजे इलाके में गुरुवार की देर रात एक युवक की हत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मृतक की पहचान नौशाद, निवासी सरैया के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही जैतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
मृत्यु के बाद इलाके में तनाव के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश लगातार जारी है और जल्द ही जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी।










