वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र की प्रतापनगर कॉलोनी मंगलवार सुबह उस वक्त दहल उठी, जब एक ही परिवार के दो सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 78 वर्षीय रूपचंद्र भारद्वाज और उनकी 50 वर्षीय बेटी शिवकुमारी के रूप में हुई है।

रूपचंद्र भारद्वाज जलकल विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उनकी बेटी शिवकुमारी, जो गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं, फिलहाल अपने पिता के पास वाराणसी आई हुई थीं।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस दोहरी हत्या के पीछे पारिवारिक संपत्ति विवाद मुख्य कारण है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह रूपचंद्र और उनके बेटे राजेश के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और राजेश ने लोहे की रॉड, ईंट और सिलबट्टे से हमला कर अपने पिता और बहन की निर्मम हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में फील्ड यूनिट को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए गए।

पुलिस ने आरोपी राजेश को मौके से ही हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसकी पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोहरी हत्या की इस वारदात से इलाके में भय और दहशत का माहौल है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।