लखनऊ: प्रदेश के करोड़ों राशनकार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर माह के राशन वितरण की तारीखें तय कर दी हैं। प्रदेश के खाद्य आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी के आदेश के अनुसार 10 सितम्बर से 25 सितम्बर तक प्रदेशभर की सभी उचित दर की दुकानों पर राशन का वितरण किया जाएगा।
अंत्योदय कार्डधारकों के लिए
- प्रति कार्ड 35 किलो अनाज मिलेगा (14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल)।
- इसके साथ ही जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह की चीनी भी एक साथ दी जाएगी।
पात्र गृहस्थी (PHH) कार्डधारकों के लिए
- प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा (2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल)।
ई-केवाईसी अनिवार्य
सरकार ने साफ किया है कि जिन राशनकार्डधारकों ने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं की है, उन्हें सितंबर का राशन नहीं मिलेगा।
प्रदेश में कुल 3.61 करोड़ राशन कार्डधारक हैं, जिनके माध्यम से लगभग 14.65 करोड़ लोग मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं।
कैसे करें ई-केवाईसी?
- मोबाइल में Mera KYC और AadhaarFaceRD एप डाउनलोड करें।
- “Mera KYC” ऐप में राज्य के ऑप्शन में उत्तर प्रदेश (UP) चुनें।
- मोबाइल लोकेशन ऑन रखें और यूपी में मौजूद रहें।
- आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें।
- कैमरे से फेस वेरिफिकेशन पूरा करें। हरा घेरा बनने के बाद प्रक्रिया सफल मानी जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।