हरदोई। मल्लावां–बिलग्राम के जनप्रिय विधायक आशीष सिंह आशु के पिताजी स्वर्गीय शिवराज सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन’ द्वारा एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री माननीय जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, रामबहादुर सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. शिवराज सिंह के सामाजिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में विधायक आशीष सिंह आशु द्वारा हर वर्ष किसानों, छात्रों, दिव्यांगजनों और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की गई। उपस्थित जनसमूह ने इन प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव








