वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल तथा लगभग 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष राजू सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गंगापुर पवन कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान जुआ खेलते हुए सात लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और जुआ, सट्टा जैसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : अशोक कुमार गुप्ता








