चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बलुआ पुलिस ने एक बड़े चोरी कांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर आकाश निषाद (उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम पूरा गनेश, थाना बलुआ, चंदौली) को नैढी ईदगाह चौराहे से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम अगस्तीपुर स्थित पुराने ईंट भट्ठे की झाड़ियों से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें—
- 14 पीतल के छोटे-बड़े घंटे
- 01 पीतल की परात
- 01 पीतल का लोटा
- 01 गगरा शामिल हैं।
घटना का बैकग्राउंड
आरोपी पर जनपद के विभिन्न मंदिरों और घरों से चोरी करने का आरोप है।
- 11/12 अगस्त को मां बंगला मुखी मंदिर से दो पीतल के घंटे चोरी।
- 18 अगस्त को काली माता मंदिर, छपरा तुर्कहा से एक घंटा चोरी।
- 21 जून की रात मां खंडवारी देवी मंदिर से दो पीतल के घंटे, ट्रैक्टर की बैटरी और एक पीतल का घड़ा चोरी।
- मई माह में ग्राम पूरा गनेश निवासी के घर से पंखा, जेवरात और अन्य सामान चोरी।
- थाना अलीनगर और चंदौली क्षेत्र के अन्य मंदिरों से भी चोरी के कई मामले दर्ज।
इन सभी मामलों में आरोपी के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत कर जांच चल रही है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी आकाश निषाद पर पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी टीम
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अपराध सलिल स्वरूप आदर्श, उपनिरीक्षक अमित सिंह (चौकी प्रभारी मारूफपुर), उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा (चौकी प्रभारी मोहरगंज), हेड कांस्टेबल पवन कुमार बिंद, कांस्टेबल अल्ताफ अहमद और कांस्टेबल सुग्रीव चौरसिया की टीम शामिल रही।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे जुड़े अन्य अपराधों व संभावित साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।