बस्ती: हर्रैया कस्बे में एक रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने होटल संचालक सहित छह युवकों और युवतियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर्रैया के जी सी पैलेस में छापेमारी के दौरान संदिग्ध गतिविधियाँ पाई गईं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और यदि अनैतिक गतिविधियों के सबूत मिलते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में पूछताछ जारी है और रेस्टोरेंट के संचालन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।









