
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्टांप मंत्री ने आयोजक मंडल एवं अधिकारियों से वार्ता की। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि शिव बारात अपनी विगत 43 वर्षों की परंपरा के अनुरूप ही शिवरात्रि को निकलेगी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के पलट प्रवाह एवं महाशिवरात्रि पर्व के कारण काशी में भारी संख्या में साधु-संतों के साथ ही श्रद्धालुओं का आगमन हुआ हैं। महाशिवरात्रि पर शहर में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ होने के दृष्टिगत वर्षों से महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात को एक दिन बाद निकालने की कवायद हो रही थी।
इसकी जानकारी होने पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने आयोजकों को बुलाया और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों से वार्ता किया। उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए बाबा की शिव बारात महाशिवरात्रि को ही रात्रि 8:00 बजे से निकलेगी।
उन्होंने आयोजन मंडल की पदाधिकारी से कहा कि बारात को काशी की परंपरा के अनुसार निकाला जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगी शिव बारात के दौरान दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।