लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को विधानसभा परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इसी क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला।
शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपनी नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए चार दिन में सिर्फ एक दिन का 24 घंटे का सत्र चला रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल है और अपनी नाकामियों, विफलताओं व विकास के झूठे एजेंडे को छुपाने के लिए यह कदम उठा रही है।”
उन्होंने बाढ़, सिंचाई, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और बिजली संकट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। शिवपाल ने कहा कि लखनऊ की सड़कों का हाल दो दिन की बरसात में ही खराब हो गया है, ऐसे में पूरे प्रदेश की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सुधार तभी होगा जब 2027 में सपा की सरकार बनेगी।
गौरतलब है कि योगी सरकार 24 घंटे चलने वाले विशेष सत्र में ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ पर चर्चा कराने जा रही है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक कर कहा कि यह किसी एक दल का एजेंडा नहीं होगा, बल्कि राज्य के भविष्य का साझा खाका होगा, जिसमें सभी दलों के सुझाव शामिल किए जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।