Search
Close this search box.

गाजीपुर: नंदगंज में किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 15लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: नंदगंज बाजार के स्टेशन चौराहा पर स्थित पवन किराना स्टोर में करीब 2बजे रात में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से दुकान के अंदर रक्खा सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमे लगभग 15लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किराना स्टोर के प्रोपराइटर हिमांशु जायसवाल प्रति दिन की तरह रात में दुकान बंद करके पास ही में अपने घर चले गए। उस समय किसी फाल्ट को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद थी।फॉल्ट सही होने के बाद करीब एक बजे रात में विद्युत आपूर्ति चालू हुई, उसके कुछ ही समय के बाद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दुकान से धुंआ निकलने लगा और आग की लपटे बाहर निकलने लगी उसे देख कर आस पास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।

फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका ।तब तक किराना स्टोर का सारा सामान जल कर राख हो गया। किराना स्टोर के प्रोपराइटर हिमांशु जायसवाल ने बताया कि दुकान के अंदर रक्खा सारा सामान जल कर राख हो गया है।जिससे करीब 15लाख का नुकसान हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें