गाजीपुर: थानाक्षेत्र में एक महिला ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि पूछताछ के लिए थाने लाई गई महिला को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने एसआई शाहिद सिद्दिकी और कांस्टेबल अंकित यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
मामला छह महीने पूर्व का है, जब गंडपा गांव निवासी कल्लू बिंद अपनी जाति की एक युवती को लेकर फरार हो गया था। मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस 10 अक्टूबर को उसके घर गई, लेकिन आरोपी और उसके परिजन वहां नहीं मिले। इसके बाद पुलिस उसी परिवार की गुनिया देवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश बिंद को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
परिवार ने बताया कि गुनिया देवी का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं था और वह वर्षों से अलग रहती थीं। बावजूद इसके उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया। महिला ने आरोप लगाया कि थाने में घंटों तक पूछताछ और मारपीट की गई, और पिटाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थीं।
घंटों तक थाने में रखने के बाद गुनिया देवी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़कर अस्पताल भेजा। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कराई और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ब्यूरो चीफ- संजय यादव