सीतापुर: जिले के मछरेहटा इलाके में गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया था, जब एक महिला ने चीखते हुए कहा, “बाघ खींच ले गया मेरी बिटिया को!” गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण, लाठी-डंडे लेकर, खेतों में बाघ की तलाश में निकल पड़े। पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ ड्रोन और थर्मल कैमरों तक का इस्तेमाल किया गया।
लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, सच्चाई सामने आई तो सब हैरान रह गए। ना बाघ के पंजों के निशान, ना खेत में खून का कोई धब्बा और ना ही किसी ने कोई आवाज सुनी। जांच में पता चला कि लड़की सुरक्षित थी और लखनऊ में अपने प्रेमी के साथ समय बिता रही थी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें लड़की को प्रेमी के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया। महिला की आशंका पूरी तरह गलत साबित हुई।
गांव में अब बाघ नहीं, बल्कि प्रेमी की चर्चा जोरों पर है। प्रशासन ने भी कहा कि अगली बार किसी “बाघ की घटना” की रिपोर्ट मिलने पर पहले प्रेमी की तलाश भी की जा सकती है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।