मुकुलारण्यम महाविद्यालय में विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा स्मार्टफोन वितरण

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध सिगरा स्थित मुकुलारण्यम महाविद्यालय के परिसर में 1 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत माननीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने अंतिम वर्ष के कुल 37 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव जी ने भारतीय परिदृश्य में डिजीटलीकरण के महत्व को समझाते हुए स्मार्टफोन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। स्मार्टफोन के सही और गलत प्रयोग करने को लेकर उन्होनें विद्यार्थियों को सचेत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रहे इस कार्यक्रम के उद्देश्यों से भी उन्होंने सभी को परिचित कराया। अपने अतिथि व्यक्तव्य के दौरान उन्होनें शिक्षार्थियों तथा शैक्षणिक संस्थानों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते भविष्य में हुए महाविद्यालय तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के निदेशक प्रो० शंभू उपाध्याय जी तथा प्रबंधक श्री अजय कुमार तिवारी जी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य आगंतुकों का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी विशिष्टजनों ने माँ सरस्वती तथा मुकुलारण्यम संस्थान की संस्थापिका माताजी’ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।


बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कौशिकी सेठ ने गणेश वंदना पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। उसके उपरान्त महाविद्यालय के निदेशक प्रो० शंभू उपाध्याय जी ने स्वागत व्यक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार सिंह ने किया।

See also  BHU के CTVS विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ IMS निदेशक को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रवींद्र सिंह ने सभा की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अनुराग कुमार गुप्ता एवं इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री मनीष पांडेय की अग्रणी भूमिका रही।

इसके साथ ही श्रीमती विंदु सेठ, शुभम त्रिपाठी, डॉ पंकज कुमार सिंह, दुर्गेश मणि तिवारी, डॉ गुरुप्रकाश ‘सतसंगी’, आलोक श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की छात्राओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्रबंधक अजय कुमार तिवारी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *