क्रिकेटर स्मृति मंडाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी अब रद्द हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया के जरिए की।
पलाश ने पहले ही इस खबर की जानकारी दी थी, और अब स्मृति ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा “पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही थीं, और मुझे लगता है कि इस समय मेरा खुलकर बोलना ज़रूरी है। मैं एक बहुत निजी स्वभाव की इंसान हूँ और इसे ऐसे ही रखना चाहती हूँ, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी अब रद्द कर दी गई है।”
यह खबर दोनों के फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली है, लेकिन दोनों ने इसे शांतिपूर्ण और व्यक्तिगत कारणों से लिया गया फैसला बताया है।









