वाराणसी में 5.400 किग्रा अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ बताया

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 5.400 किग्रा चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ बताई गई है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एस०टी०एफ० व थाना रोहनिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामबाबू पुत्र अछेवर निवासी J25/59 E22 उस्मानपुरा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को शनिवार समय करीब 05.30 बजे मोहनसराय अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कुल 5.400 किग्रा अवैध चरस बरामद हुआ है। रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0063/2025 धारा 111 बी०एन०एस० व 8/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त रामबाबू ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं चौक निवासी एक युवक का पुराना दोस्त हूँ। इनका दूसरा भाई मुझे 20 हजार रुपये का लालच देकर अपने साथ 22 फरवरी को वाराणसी बनारस स्टेशन से रात्रि 10.00 बजे ट्रेन द्वारा दिल्ली ले गया और दिल्ली से हम तीनों आदमी मनाली, हिमाचल प्रदेश गये और वहाँ होटल में रुके और ऊधर से 27 फरवरी को दोनों भाई मुझे मनाली से बस पर बैठा दिये, फिर दिल्ली से बस द्वारा यहाँ आकर उत्तरा ही था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

इसके साथ ही थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर में उपरोक्त गैंग दो सक्रिय सदस्य संतोष झा व शिखा वर्मा को 5.628 किग्रा चरस के साथ पकड़ा गया तथा थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर में मु0अ0सं0-32/2025 धारा-111 BNS व 8/22 NDPS Act. पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना की जा रही है।

See also  बदहाली के आंसू रो रहा अस्सी घाट पर बना चेंजिंग रूम, नगर निगम के दावों पर उठ रहे सवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *