हरियाणा से बिहार के लिए यूपी के रास्ते हो रही तस्करी, 12 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में जिले में नशा संबंधी अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी बलुआ डा. आशीष कुमार मिश्र व एसओजी टीम द्वारा एक डीसीएम से कुल 190 पेटी में 1700 लीटर अवैध अग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड, हरियाणा निर्मित बरामद करते हुए 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी बलुआ डा. आशिष कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के उ.नि.तरुण पाण्डेय को मजिहदां पुलिया पर चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है, जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है।

इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेन्द्र राय पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) उम्र 48 वर्ष और शैलेन्द सिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उ.प्र. उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों नें संयुक्त रूप से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाडी में शराब लदी है, जिसको हम लोग हरियाणा के सूरजकुण्ड से लादकर ले आ रहे है।

See also  शहीद रामउग्रह पाण्डेय का मनाया गया 53वां शहादत दिवस, लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य और सांसद अफजाल अंसारी ने दी श्रद्धांजलि

वहीँ पुलिस टीम में आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ, अनिल कुमार यादव, तरुण पाण्डेय, पारसनाथ यादव,पवन कुमार बिन्द,शिवराज मैर्या, सुग्रीव चौरसिया, शिशिर यादव,रामजी पाण्डेय, विजेन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, राजेश यादव, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, मनीष कुमार शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *