वाराणसी: शहर में चल रहे संगठित अपराध के खिलाफ एसओजी-2 की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में टीम ने एक हुक्का बार पर छापा मारते हुए 1 महिला समेत 9 लोगों को पकड़ा।
मौके से पुलिस ने 6 हुक्का, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (कुल 31 सिगरेट जैसे डिब्बों में), बंधन बैंक और फोन पे का QR कोड, तथा ₹641 नकद बरामद किया।

एसीपी डॉ. सोनी ने बताया कि संचालन से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा “स्पा सेंटर, हुक्का बार और लॉटरी जैसे अवैध कारोबारियों पर एसओजी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। संगठित अपराध को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
सूत्रों के मुताबिक, एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बाद अवैध कारोबार करने वाले लोग सांठ-गांठ बनाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।