सोनभद्र: थाना पिपरी क्षेत्र के अंतर्गत 6 वर्षीय बालिका के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड) के रूप में हुई है। मामला थाना पिपरी में दर्ज मु0अ0सं0 175/2025 धारा 137(2) BNS से संबंधित है। आरोपी ने टॉफ़ी देने के बहाने बच्ची का अपहरण किया था।
बता दें कि, 1 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना पिपरी पुलिस टीम ने धौकी नाला की तरफ छापेमारी की। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया, जिसमें आरोपी चन्द्रेश कुमार बैठा के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
बरामदगी
मुठभेड़ के बाद आरोपी के कब्जे से 01 अदद 3.15 बोर तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए। वहीं घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए म्योरपुर अस्पताल भेजा गया।

पुलिस की कार्रवाई
पिपरी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अपहरण मामले से संबंधित आगे की जांच भी जारी है।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।