सोनभद्र: वर्ष 2024-2025 के लिए होने वाले सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के चुनाव के लिए मंगलवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए सिर्फ 18 वकील मतदाताओं ने टेंडर वोटिंग की। जिसकी वजह से कुल 928 में से अब 910 वकील मतदाता 20 दिसंबर को मतदान करेंगे। 21 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के चुनाव के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के सदस्य/ वकील मतदाताओं की कुल संख्या 928 है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच टेंडर वोटिंग कराई गई, जिसमें सिर्फ 18 वकील मतदाताओं ने टेंडर वोटिंग की है।
जिसमें राजेश कुमार पाठक, जितेंद्र देव पांडेय, शुद्धी नारायण देव पांडेय, अमित कुमार सिंह, अतुल कुमार पाठक, गौरव अग्रवाल, जय प्रकाश शुक्ल, रमाकांत श्रीवास्तव, रविकांत राय, सुरेश चंद्र दुबे, तेजमणि पांडेय, विमलेश कुमार, विनोद कुमार,सुरेंद्र देव पांडेय, गौरव कुमार श्रीवास्तव,अविनाश यादव, रंजीत सिंह व अवधेश कुमार मिश्र शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जो वकील मतदाता 20 दिसंबर को आवश्यक कार्य से बाहर चले जाएंगे। उन्हीं मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए टेंडर वोटिंग कराई गई है। अब 20 दिसंबर को 928 में से 910 वकील मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। 21 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।