सोनभद्र: भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में परास्नातक द्वितीय वर्ष (चौथा सेमेस्टर) के समाजशास्त्र और हिन्दी विषय के छात्रों की रिसर्च प्रोजेक्ट/वायवा परीक्षा 25 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसेवक यादव ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से महाविद्यालय परिसर में शुरू होगी और सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि यदि कोई छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी। साथ ही, परीक्षा में शामिल होने के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट फाइल लाना अनिवार्य है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।