Search
Close this search box.

सोनभद्र: दीवार तोड़कर घर में घुसे पड़ोसी, कीमती सामान चोरी कर अंदर से लगाया ताला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: थाना विंढमगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्नाकछार में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है। नेशनल हाईवे-39 स्थित अंबेडकर चौराहा के पास रहने वाले राम आधार गुप्ता पुत्र स्व. गौरी गुप्ता ने अपने ही पड़ोसियों पर दीवार तोड़कर जबरन घर में घुसपैठ करने, चोरी करने और फिर अंदर से ताला बंद करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित के मुताबिक, उन्होंने चार वर्ष पूर्व पूर्व ग्राम प्रधान जदुनाथ प्रसाद यादव से जमीन खरीदकर विधिवत रजिस्ट्री कराई और मकान बनवाया था। घटना 19 सितंबर 2025 की है। शाम करीब 4 बजे वे घर खोलकर सामान रखकर बाहर गए थे, लेकिन अगले दिन सुबह लौटने पर मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला।

पास-पड़ोस की मदद से जब घर की स्थिति देखी गई तो पता चला कि दीवार तोड़ी गई है और घर से लगभग 10 कुंतल सरिया, सीमेंट की 20 बोरियां, चौकी, बर्तन और अन्य कीमती सामान गायब है। आरोप है कि यह सब पड़ोसी दशरथ गुप्ता पुत्र बच्चा साह और रविंद्र गुप्ता पुत्र दशरथ गुप्ता ने मिलकर किया।

सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए आरोपियों को थाने ले आई। राम आधार गुप्ता ने बताया कि बीते चार वर्षों से आरोपी पड़ोसी जमीन को लेकर विवाद खड़ा करते रहे हैं, जबकि राजस्व विभाग की टीम कई बार नापजोख कर जमीन को उनके नाम साबित कर चुकी है। इसके बावजूद दबंगई के बल पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि “अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि दीवार तोड़कर चोरी करना और घर के भीतर से ताला बंद करना केवल चोरी नहीं, बल्कि मेरे परिवार को भयभीत करने की साजिश है। हम लगातार डर और आतंक के साये में जी रहे हैं।”

ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है और लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें