सोनभद्र: भगवान परशुराम मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन संपन्न, 30 अप्रैल को होगा अनावरण

सोनभद्र: भगवान परशुराम की आदमकद प्रतिमा की स्थापना के लिए शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन संपन्न हो गया। तरवां( श्रीरामपुरी), बड़का गांव में मूर्ति स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है, यह जानकारी भगवान परशुराम न्यास के प्रवक्ता और कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्य श्रीकांत दुबे ने दी .

काशी के विद्वान पंडितों द्वारा निर्धारित मुहूर्त के अनुसार प्रातः 9 बजे धार्मिक और शास्त्रीय विधि से भूमिपूजन संपन्न हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर के कई कारीगर मूर्ति निर्माण में व्यस्त हैं, जिसे 25 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा, सफेद संगमरमर में निर्मित की जा रही इस मूर्ति के हाथ में धनुष और फरसा भी रहेगा.

उन्होंने बताया कि विप्र समाज परशुराम जी को अपना पूर्वज और आदर्श भी मानता है, जनपद सोनभद्र में विप्र समाज की एकता, परस्पर समन्वय और कल्याण की सोच के साथ सर्व समाज के कल्याण की भावना के साथ एक ट्रस्ट का भी निर्माण किया जा रहा है, जिले के विप्र समाज के सौ प्रमुख व्यक्ति मिलकर न्यास के प्रबंधन की जिम्मेदारी युवा वर्ग को सौंपेंगे। न्यास में जिले के उन सभी ब्राह्मण चेहरों को स्थान दिया जा रहा है जिनका सामाजिक योगदान रहा हो.

वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में आचार्य की भूमिका श्रवण कुमार पांडे, मनीष पांडे व आद्या राम पांडे ने निभाई मुख्य यजमान बने राम कृपाल देव पांडे, इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ शुक्ला, पूर्व प्रधान जयशंकर देव पांडे, मुरली श्याम देव पांडे, गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के रवि प्रकाश चौबे, संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्रधान अध्यापक त्रियोगी देव पांडे, संतोष देव पांडे अजय पांडे मृत्युंजय पांडे, सौरभ चौबे, ओम प्रकाश पांडे, राधेश्याम त्रिपाठी, शशिकांत तिवारी, अंबुज दुबे, सुरेश देव,चंद्र देव, बृज किशोर देव, बृजराज देव नीतीश कुमार पांडे उर्फ टोनी, धीरज पांडेय, अमिश पांडे, डॉ. राकेश, विजय विनीत, आकाश देव, हरिओम देव, हीरामणि तिवारी, राधा रमन देव, सुशील तिवारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *