सोनभद्र। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) और आदिवासी विकास मंच का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिला और क्षेत्र की चार प्रमुख समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि—
- केरवा बांध निर्माण:
ग्राम पंचायत बेलछ के टेढ़ुआ नाला पर प्रस्तावित केरवा बांध का निर्माण पिछले 10 वर्षों से लंबित है। इस बांध से मकरीबारी, रुदौली और बेलछ ग्राम पंचायत की लगभग 25,000 की आबादी तथा 25,000 बीघा जमीन को सिंचाई सुविधा मिलेगी। स्थल निरीक्षण के बावजूद कार्यवाही न होना आदिवासियों के आत्मनिर्भरता के सपने को अधूरा रखे हुए है। - भूमि विवाद:
ग्राम पंचायत जुगैल, टोला बड़काडाड़ के 18 आदिवासियों की जमीन पर गलत तरीके से दूसरों के नाम पट्टा कर दिया गया। शिकायतें शासन और प्रशासन तक पहुंचने के बाद भी जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है, जिससे तनाव और मारपीट की संभावना बढ़ रही है। - जोगी डीह रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज:
म्योरपुर ब्लॉक स्थित जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए दोनों ओर पक्की सड़क की आवश्यकता है। सड़कों के अभाव में ओवरब्रिज नहीं बन पा रहा, जिसके चलते रेल हादसे बढ़ रहे हैं। हाल ही में 17 सितंबर को 26 वर्षीय युवक जगदीश खरवार की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। - खुलदिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव:
ग्राम पंचायत बैरपुर के खुलदिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रुकतीं। पहले कटनी-चोपन पैसेंजर रुकती थी, जिसे कोरोना काल से बंद कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने कटनी-चोपन पैसेंजर को पुनः शुरू करने और वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी का ठहराव यहां करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंटक के जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी विकास मंच संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर सार्थक कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में महामंत्री समीम अख्तर खान, राजाराम भारती, हरिशंकर गौड़, गुलाब, कौशल्या देवी, कुंती देवी, शांति देवी, बाबूलाल, शिवप्रसाद खरवार, उमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।