सोनभद्र: जनपद सोनभद्र में बुधवार को मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन मॅ. वैष्णो माडल पब्लिक विद्यालय एवं बरैला मंदिर पर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबर 181, 108, 1090, 1098, 118, 112 सहित गुड टच-बेड टच, POSCO एक्ट एवं बाल शोषण से सुरक्षा से संबंधित सेवाओं की जानकारी साझा की गई। इसके अतिरिक्त दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों, योजनाओं और कानून की जानकारी देना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, Hub for Empowerment से जिलामिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति, जेंडर स्पेशलिस्ट सीमा द्विवेदी, जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सविता सरोज, महिला सिपाही और विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।