सोनभद्र: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में आगामी 01 सितंबर को आयोजित होने वाले “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विन्ध्याचल मंडल की मंडलीय समीक्षा बैठक संघ भवन, सोनभद्र में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम प्रचार-प्रसार के लिए पंच संकल्प पोस्टर, पंपलेट एवं स्टीकर का विमोचन उत्तर प्रदेश के आयाम प्रमुख शशांक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

आयाम प्रमुख ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवा का माध्यम बनाना है। उन्होंने कहा कि मंडल के शत प्रतिशत विद्यालयों में यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए न्याय पंचायत स्तर तक संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किए गए हैं।
मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तीनों जनपदों में विकासखंड स्तर पर संयोजक व सहसंयोजक बनाए जा चुके हैं, ताकि प्रत्येक विद्यालय में व्यापक स्तर पर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दिन विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक पांच संकल्प लेंगे, जिससे समाज और विद्यालय के बीच मजबूत संबंध स्थापित होगा।
कार्यक्रम संयोजक व जिलाध्यक्ष सोनभद्र अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद स्तर पर शत-प्रतिशत विद्यालयों में कार्यक्रम संपन्न कराने की योजना बनाई गई है। वहीं, मीरजापुर जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी व जिलामहामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल ने अपने जनपद की कार्ययोजना साझा की।
बैठक में आयाम संयोजक जय प्रकाश विश्वकर्मा ने पांच संकल्प का विस्तार से उल्लेख किया, जबकि अरूणेश पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के सुझाव दिए।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने की तथा संचालन सह मीडिया प्रभारी आनंद देव पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री गणेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया, मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय, संयुक्त मंत्री कमलेश विश्वकर्मा व कमलेश गुप्ता, आयाम सहसंयोजक दिनेश कुमार दुबे, उमाकांत पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पाठक, शिवकुमार, द्वारिका प्रसाद, नागेंद्र सिंह, सर्वेश द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।