सोनभद्र: दुद्धी ब्लॉक के हीराचक गांव में मंगलवार को खेले गए क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में आरबीएस महुली ने धनौरा क्रिकेट टीम को केवल 5 रनों से हराया।
टॉस हारकर क्षेत्ररक्षण करने उतरी धनौरा टीम के सामने महुली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जवाब में धनौरा टीम 105 रन ही बना सकी।
महुली टीम के पवन कुमार ने 29 गेंद में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, आकर्ष चौबे ने 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए और विशेष पुरस्कार से सम्मानित हुए।
मैच में सौरभ मिश्र और संदीप कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई। मौके पर राम ध्यान मिश्रा, संजय चौबे, नीलकुंडल मिश्र, राणा प्रकाश मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।








